देश-विदेश

महीने की तनख्वाह में 200 रुपए का इजाफा, 25 हजार रुपए का लगेगा जोरदार झटका

नई दिल्ली। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023—24 के लिए आम बजट पेश कर दिया है। देश के विभिन्न सेक्टर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी ममता बरसाई है। आय—व्यय का पूरा लेखा—जोखा उन्होंने जिस तरह से पेश किया है, उसपर चर्चाओं का दौर जारी है। हर साल सबसे ज्यादा इंतजार देश के ज्यादातर लोगों को होता है, वह इनकम टैक्स स्लैब होता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार आयकर दाताओं को बड़ी राहत दी है और 7 लाख तक की आय सीमा को करमुक्त करने का बड़ा फैसला लिया है। 
 
देश में हर वर्ग का अपना व्यवसाय है, तो इसमें नौकरीपेशा लोग भी शामिल हैं। यहां पर बात उसी नौकरी पेशा वर्ग की है, जिनकी मासिक आय 62 हजार 500 रुपए तक है, तब तो उन्हें इस इनकम टैक्स का भरपूर लाभ मिलेगा। सालाना 7 लाख रुपए की आय पर उन्हें किसी तरह का टैक्स नहीं भरना पड़ेगा, लेकिन जैसे ही मासिक आय में 200 रुपए की मामूली सी बढ़त मिली, वैसे ही एक जोरदार का झटका लगेगा और उस 200 रुपए की मामूली बढ़त के पीछे उसे 25 हजार से अधिक की राशि बतौर टैक्स जमा करना पड़ेगा। 
 
इसे इस तरह से समझा जा सकता है
 
जिस किसी की आमदनी प्रतिमाह 62 हजार 500 रुपए या इसके भीतर है, तो उसकी सालाना आमदनी 7.5 लाख हो जाती है। इस बार के बजट में 7 लाख की सालाना आय पर टैक्स को शून्य कर दिया गया है, वहीं 50 हजार स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन का फायदा देने की बात को शामिल किया गया है। यानी कुल मिलाकर मासिक आय इस दायरे में है, तब तो किसी तरह का टैक्स देय नहीं होगा। पर वहीं यदि मासिक आय 62 हजार 700 रुपए के दायरे में आती है, तो इसके साथ ही 25 हजार 240 रुपए बतौर टैक्स भरना पड़ेगा।
----------