शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

क्या आप जानते हैं... दूध कराता है धन लाभ... तो, समस्याओं से भी दिलाता है निजात

दूध सेहत के लिए जितना गुणकारी होता है उतना ही इस्तेमाल इसका ज्योतिषीय लाभ और पूजा-पाठ में किया जाता है। खासतौर से पूजा-पाठ और तंत्र विद्या में कच्चे दूध का इस्तेमाल खूब किया जाता है। कुंडली में ग्रहों- नक्षत्रों की अशुभ स्थिति को ठीक करने के लिए भी दूध के कई तरह के उपाय किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में दूध के चमत्कारी टोटके हैं जो हर समस्या से निजात दिलाते है। 


दूध के चमत्कारी उपाय

  • अगर आप किसी आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो दूध से जुड़ा ये उपाय जरूर आजमाएं। रविवार की रात एक गिलास दूध अपने सिर के पास रख कर सोए। इसके बाद अगले दिन सुबह उठकर बिना कुछ बोले इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। हर रविवार को ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है और करियर में तरक्की होती है।
  • टोने-टोटके में कच्चे दूध का खूब इस्तेमाल होता है। अगर आपकी कुंडली में राहु का प्रभाव ज्यादा है तो आपको सांप को दूध पिलाना चाहिए। दूध में तिल मिलाकर शंकर भगवान को चढ़ाने से भी सारे संकट टल जाते हैं।
  • दूध को चंद्रमा और शांति का कारक माना जाता है। चंद्रमा की पूजा करते समय उन्हें दूध का अर्घ्य दिया जाता है। अगर आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं या फिर जीवन में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है तो चंद्र देव को दूध अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में शांति आती है।
  • अगर आपको सोते समय लगातार बुरे सपने आते हैं तो थोड़े से चावल को दूध से धोकर उसे नदी या झरने में बहा दें। ऐसा सात मंगलवार तक लगातार करने से बुरे सपने और बुरे ख्याल आने बंद हो जाते हैं। अगर आपके परिवार में बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं तो उसमें भी दूध से जुड़े उपाय लाभ देते हैं।
  • किसी भी प्रकार की शारीरिक पीड़ा से परेशान हैं, तो सोमवार की रात में शिव मंदिर में जाकर कच्चे दूध में पानी मिलाकर 'ॐ जूं सः' मंत्र का जाप करें। हर सोमवार को 108 बार इस मंत्र का जाप करने से शुभ फल मिलते हैं और हर पीड़ा दूर हो जाती है।
  • कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। 7 सोमवार तक लगातार ऐसा करने पर व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।