टाटीबंध चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बलेनो वाहन क्षतिग्रस्त
2026-01-29 07:25 PM
81
रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। यह दुर्घटना 28 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे हुई, जब कार सवार बिलासपुर से अपने निजी कार्य निपटाकर रायपुर लौट रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि वाहन को नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ददर रोड चरोदा, भिलाई का निवासी है, जो अपने परिवार के साथ रहता है। 28 जनवरी को वह अपनी बलेनो कार क्रमांक CG-07-QQ-3988 से बिलासपुर गया हुआ था। इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त अर्जुन कुमार निषाद भी मौजूद था। शाम को दोनों बिलासपुर से वापस रायपुर की ओर आ रहे थे।
बताया गया कि जैसे ही वे टाटीबंध चौक के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ-08-GA-6941 के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कार को चालक साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बलेनो कार का पिछला हिस्सा, विशेष रूप से चक्के के ऊपर का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घटना को होते देखा और तत्काल कार सवारों की मदद के लिए पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में मौजूद उसका दोस्त अर्जुन कुमार निषाद पूरी घटना का प्रत्यक्ष गवाह है। इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद अन्य राहगीरों ने भी हादसे को अपनी आंखों से देखा है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों का मुआयना भी किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टाटीबंध चौक पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है और तेज रफ्तार के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने, स्पीड ब्रेकर और सिग्नल व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।