रायपुर

छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर रोचक प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने दिखाया उत्साह

--  सेजबहार स्कूल में रोटरी क्लब का शानदार आयोजन

 रायपुर। रोटरी क्लब रायपुर नार्थ ने शासकीय प्राथमिक शाला सेजबहार के विद्यार्थियों के साथ बाल दिवस के परिप्रेक्ष्य में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। बाल दिवस के लगभग दो सप्ताह बाद आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि स्वतंत्र भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु बच्चों को बहुत प्रेम करते थे। इसलिए उनका जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
इस अवसर पर राष्ट्र के स्वाधीनता आंदोलन के बलिदानियों का स्मरण किया गया। बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छत्तीसगढ़ भाषा की जानकारी से संबंधित रोचक प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को विशेष अतिथियों संध्या खंगन व किरण खंगन ने पुरस्कृत किया। क्लब के सदस्य और विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीत का सामूहिक गायन किया। रोटरी क्लब ने शाला को ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं फर्नीचर देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रेसीडेन्ट रोटेरियन नवीन शर्मा ने की।  क्लब के उपाध्यक्ष रोटरियन श्याम सुंदर खंगन, रोटेरियन अशोक श्रीवास्तव, लोकेश चन्द्राकर, सुनील वाधवा, आकाश लुनिया, नरेन्द्र सिन्हा, शाला के शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।