रायपुर

मराठा समाज रायपुर ने कुल देवता का पूजन कर मनाया चम्पा षष्ठी का त्योहार

 रायपुर। मराठा समाज रायपुर ने चंपा षष्ठी के अवसर पर शनिवार, 7 दिसंबर को मराठों  के कुल देवता मार्तण्ड मल्हारी खंडोबा जी की प्रतिमा स्थल की सफाई की और उन्हें स्नान कराकर दूध और दही से अभिषेक किया। पदाधिकारियों ने हल्दी चढ़ाकर उनकी पूजा की मराठी परंपरा का निर्वहन करते हुए तड़ी भंडार चढ़ाया गया।

मराठा समाज के युवा अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया कि मराठा युवा समाज रायपुर द्वारा पिछले तीन वर्षों से कुलदेव खंडोबा महाराज जी के मंदिर में अभिषेक एवं पूजन कर तड़ी भंडार उठाकर अपनी संस्कृति एवं परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। जिसमें मराठा समाज के सभी वर्ग के सदस्यों ने अपने कुल देवता का पूजन व आरती बड़े ही हर्षो उल्लास से किया।

इस पूजन में हेमराव सिरगिरे, विनोद मांढरे, शरद फरताड़े, संतोष महाडिक, राहुल डुकरे, गणेशा जाधव, लोकेश पवार, मनीष भोंसले, महेंद्र कांगले, हर्ष चव्हाण, संजू राव, रितिक राव, रविकांत शिंदे, मीना चव्हाण, प्रीति कांगले एवं अन्य मराठा युवा समाज एवं मित्र मंडल के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।