शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

न्याय के देवता शनि की इन राशियों पर वक्र हुई दृष्टि... चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना... बचने के लिए करें यह उपाय

डेस्क। शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का देवता माना जाता है जो व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि देव इस समय कुंभ राशि में हैं, यहां से कुछ राशियों पर इनकी टेढ़ी नज़र पड़ रही है। शनि की इस तिरछी नजर से कुछ राशियों को लव लाइफ में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इससे बचने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए। 

मेष राशि- इस माह मेष राशि वालों के प्रेम भाव पर शनि की तीसरी दृष्टि रहेगी। इस समय आपके रिश्ते में अहंकार की स्थिति आ सकती है, जिसकी वजह से साथी के साथ तनाव बढ़ सकता है। आप दोनों को रिश्ते में गलतफहमियों से बचना होगा। दांपत्य जीवन से जुड़े मामलों में भी सावधान रहने की जरूरत है। वैवाहिक जातकों के लिए यह समय थोड़ा सा मुश्किल रहने वाला है। इससे बचने के लिए प्रयास करें कि आप आपको जीवनसाथी मई के महीने में गुड़ का सेवन न करें। इसके अलावा बरगद की जड़ों में मीठा दूध चढ़ाएं, इससे शनि का प्रभाव कम होगा।

कन्या- इस दौरान कन्या राशि के जातकों के प्रेम संबंध में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, वैवाहिक जीवन में भी विवाद होने के संकेत हैं। शनि की तिरछी नजर की वजह से आपसी गलतफहमियां और व्यर्थ की नोकझोंक बढ़ सकती हैं। आपको छोटी- छोटी बातों पर नाराज होने से बचना होगा। विवाह से संबंधित मामलों में कुछ व्यवधान आ सकता है। रिश्तों में विषम परिस्थितियों से बचने के लिए अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर मां दुर्गा के मंदिर में चढ़ाएं।

तुला- तुला राशि के जातकों की लव लाइफ पर शनि की तीसरी दृष्टि का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आसार हैं। आपके प्रेम संबंधों में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। इस समय आपको अपने साथी पर संदेह करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके संबंधों में बिखराव आ सकता है। वैवाहिक जीवन में भी साथी के साथ कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति आ सकती है। शनि की तिरछी नजर से बचने के लिए इस महीने नमक का सेवन कम करना चाहिए। रविवार के दिन नमक खाने से बचें। हर मंगलवार को मंदिर में गुड़ या गुड़ की बनी मिठाई चढ़ाएं और मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

मकर- शनि की टेढ़ी नज़र के प्रभाव से आपको रिश्तों में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आपको प्रेम जीवन में संभल कर चलना होगा क्योंकि विवाद होने के योग हैं। इस महीने साथी के साथ आपको भयंकर झगड़ा हो सकता है। दांपत्य जीवन के मामले में भी मई का महीना कमजोर परिणाम देने वाला है। जीवनसाथी की सेहत भी बिगड़ सकती है। आपस में कोई विवाद है तो समझदारी उसे खत्म कर दें वरना वह बड़ा रूप ले सकती है। अपने साथी के पसंद का इत्र उपहार में देना चाहिए। शुक्रवार को कन्याओं में मिठाई बांटे और सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं।

मीन- प्रेम संबंधों के मामले में मीन राशि वालों के लिए यह महीना अच्छा नहीं रहने वाला है। कुछ लोगों का इस महीने ब्रेकअप हो सकता है। अगर आप शादीशुदा हैं तो पार्टनर के साथ अलगाव की स्थिति भी आ सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि पार्टनर से जब भी मिलें प्रेम भाव से ही मिलें, छोटी-मोटी बातों को बड़ा ना बनने दें। संबंध मजबूती के लिए मीन राशि वालों को बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाना चाहिए। घर के पास नीम का एक पौधा लगाएं। मंदिर में जटा वाला सूखा नारियल चढ़ाने से भी लाभ होगा।