शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: " गणित" की तैयारी "गणित" लगाकर करें

 

रायपुर। परीक्षाओं का त्योहार प्रारंभ होने वाला है, इस त्योहार में विद्यार्थियों को उत्साह का नहीं बल्कि तनाव का अनुभव होता है। बहुत सारे विद्यार्थी गणित का नाम सुनकर घबराने लगते हैं, गणित के सवाल जटिल होते हैं, मैं इसे हल नहीं कर सकता, मुझे गणित समझ में नहीं आता, इस प्रकार के तनाव में रहते हैं। संत ज्ञानेश्वर विद्यालय की शिक्षिका मोनिका देवांगन ने बताया कि गणित विषय की तैयारी को बहुत आसानी से किया जा सकता है।

 

 

उन्होंने कहा कि गणित एक रुचिकर विषय है, जिसमें विद्यार्थी आसानी से अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। गणित के सवालों को हल करने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। जिन प्रश्नों में कठिनाई हो उसका समाधान अपने शिक्षकों द्वारा करें। गणित में रटने की आवश्यकता नहीं होती है यह एक महत्वपूर्ण तथ्य है।

परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

- फार्मूला ( सूत्र ) याद करें। गणित जटिल लगने का एक प्रमुख कारण यह है कि बच्चों को फार्मूला याद नहीं रहता है।

- प्रश्नों का अभ्यास लिख-लिखकर करें एवं तैयारी के लिए ब्लूप्रिंट की सहायता लें।

- सुबह जल्दी उठकर नये प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए एवं रात में सोने से पहले दिन भर किए गए प्रश्नों की पुनरावृत्ति जरूर करनी चाहिए।

-  एक नियमित दिनचर्या बनानी चाहिए और साथ ही साथ खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, खाने में पौष्टिक आहार  लेना चाहिए।

- परीक्षा की तैयारी करते समय मन को शांत रखना बहुत जरूरी है क्योंकि शांत मन से की गई तैयारी अधिक प्रभावी होती है।

- परीक्षा की तैयारी के समय तथा परीक्षा के दिन भी नींद पूरी लेनी चाहिए अर्थात 7 से 8 घंटों की नींद लेनी चाहिए।

- पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र एवं मॉडल पेपर को हल करें।

- प्रश्न पत्र में आए सवालों को अच्छी तरह से पढ़े और समझे उसके बाद उन प्रश्नों को हल करें।

- परीक्षा की तैयारी में अपने शिक्षकों की सहायता एवं सलाह लें।