रायपुर

राजधानी के ज्वेलरी शो रूम में भीषण आग, ज्वेलरी सहित चार दुकानें हुई स्वाहा

रायपुर।  राजधानी रायपुर के पंडरी रोड स्थित एक ज्वेलर्स में आधी रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आगजनी देर रात 1 बजे के बाद की है इस वजह से दुकानें बंद हो चुकी थी अन्यथा बड़ी जन हानि हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार घटना एचडीएफसी बैंक के पास स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स की बताई जा रही है। कल अवकाश होने के कारण दुकान जल्दी बंद हो गई थी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। वहीं ज्वेलर्स की दुकान से सटी दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं, जिसमें चार दुकानों में लगी आग लगी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक पास के फर्नीचर दुकान में पहले आग लगी और उसने ज्वेलरी दुकान को भी चपेट में ले लिया। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।