रायपुर

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन,CM साय ने निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर । 1971 युद्ध  के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) का आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को 89 वर्ष की उम्र में  रायपुर (छग) में निधन हो गया। सोमवार प्रातः 11:30 बजे  महादेव  शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति)  1962 ,1965 ,1971 के युद्ध में शामिल थे तथा भारतीय शांति सेवा के मिशनों में भी शामिल थे।  वे भारतीय वायु सेना  में सन 1956 में कमीशन हुए थे । पाकिस्तानी सेना के 90,000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस  समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह थे ।

 मां भारती के वीर सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि...

हमारे छत्तीसगढ़ के गौरव, 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में शामिल रहे विंग कमांडर एमबी ओझा जी के निधन का समाचार दुःखद है।

1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के 90,000 सैनिकों ने जब हथियार डाले, उस अवसर पर श्री एमबी ओझा जी भी समर्पण के…
pic.twitter.com/jGKc63hO0O

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 10, 2024