रायपुर

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। 8 दिसंबर को 16 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण राजधानी रायपुर सहित कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन प्रारंभ हो गया है जबकि बस्तर संभाग के जिलों में बंगाल की खाड़ी से अभी भी नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि बस्तर संभाग के दक्षिणी भाग में हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पड़ने की संभावना है।

अगले दो दिनों  प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में 3 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है,  मध्य भाग में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है। प्रदेश में 8 और 9 दिसम्बर को वर्षा होने की प्रबल संभावना है । बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बस्तर संभाग के जिलों में कल से पानी बरस सकता है। वहीं सरगुजा संभाग के जिलों में मौसम ड्राई रहेगा जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।