खड़े ट्रक से टकराई हाईवा, चालक कैबिन में फंसा, 4 घंटे की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
रायपुर। रायपुर के सांकरा इलाके में दिलबाग होटल के सामने एक बड़ा हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार हाईवा खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा चालक कैबिन में बुरी तरह फंस गया।
धरसीवां थाना के सिलयारी चौकी क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर चालक को बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।