रायपुर

तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन मेला प्रदर्शनी 26 मार्च से

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि मंडपम में तीन दिवसीय कृषक उत्पादक संगठन  मेला प्रदर्शनी का आयोजन 26 मार्च से किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 55 कृषक उत्पादक संगठन अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं मेला सह प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए खाद्य पदार्थोंस कपड़ों, कलाकृतियो एवं अन्य सामग्रियों की खरीदी की जा सकती है।

तीन दिवसीय मेला का उद्घाटन बुधवार, 26 मार्च को कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशेष अतिथि के रुप में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर महापौर मीनल चौबे उपस्थित रहेंगी। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गिरीश चंदेल करेंगे।

महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि कृषि उत्पादों को जानने और समझने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने मंडल की सभी समितियों और सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में जाए। वहां जाकर उन्हें अपने घर, किचन गार्डन, बागवानी से संबंधित कई जानकारी मिलेगी जो उनके लिए लाभकारी होगी।