हथबंध चौक में शिवाजी की प्रतिमा स्थापना और चौक के नामकरण को लेकर सरपंच से मिला मराठा समाज
रायपुर। अखंड भारत के दैवत श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना नंदनवन रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर हथबंध के पास गोशाला में की जाएगी। प्रतिमा स्थापना के लिए मराठा समाज और हथबंध के सरपंच ने 24 सितंबर 2023 को भूमिपूजन किया था। आज मराठा समाज के पदाधिकारियों ने उस उल्लेखनीय कार्य के लिए सरपंच का सम्मान किया और उनसे शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया। सरपंच ने मराठा समाज के पदाधिकरियों से कहा की निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
मराठा समाज के गणेशा जाधव पाटिल ने बताया कि पिछले वर्ष सरपंच मणिलाल निषाद, मराठा समाज के सुरेंद्र डुकरे, लोकेश पवार ने 24 सितम्बर 2023 को भूमिपूजन किया था। इस भूमि पूजन के साथ चौक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने की घोषणा सरपंच ने की। आज मराठा समाज के अध्यक्ष गुणवंत राव घाटगे ने पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरपंच मणिलाल निषाद का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से अभिनंदन किया। तथा चौक के नामकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए स्मरण पत्र सौंपा।
इस अवसर पर सभी समाजजनों ने गोशाला में गो पूजन कर के गोमाता को गुड़ खिलाया तथा मां बगुलामुखी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। तथा गोचारा के लिए गोशाला समिति को दान, सहयोग राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मराठा समाज अध्यक्ष गुणवंत राव घाटगे, सुरेन्द्र डुकरे, महेंद्र जाधव, गणेशा जाधव पाटिल, दीपक इंगले, माधव वांडेकर , हेमराव सिरगिरे, संतोष महाडिक, सतीश भोंसले, गणेश जाधव प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
मराठा समाज के सदस्य एवं गोशाला समिति के सचिव गणेशा जाधव ने सभी आह्वान किया कि सभी लोग अपने विवाह समारंभ, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पितरों की याद और अन्य धार्मिक आयोजन के अवसर पर गोसेवा से पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दें। अपनी क्षमता के अनुसार गोमाता को भोजन कराए।