अकादमिक उन्नयन के लिए नवागढ़ और विप्र कालेज रायपुर के बीच एमओयू
रायपुर। शासकीय केआरडी महाविद्यालय नवागढ़ जिला बेमेतरा और विप्र महाविद्यालय रायपुर के बीच अकादमिक उन्नयन के लिए दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कान्त पांडेय और डॉ मेघेश तिवारी के मध्य एक एमओयू हुआ।
इस एमओयू के माध्यम से दोनों महाविद्यालय के मध्य शोध, अनुसंधान, संगोष्ठी, सेमिनार, कार्यशाला तथा एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम संपन्न होगा। इस अकादमिक उन्नयन गतिविधि से नवागढ़ महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
इस एमओयू के आधार पर विप्र महाविद्यालय, रायपुर में छात्रों के लिए "अपार आई डी" को लेकर एक कार्यशाला भी संपन्न हुई है। ऐसा ही एक कार्यशाला अगले माह शासकीय के आर डी महाविद्यालय, नवागढ़ में भी आयोजन होगा।