मनोरंजन

‘बॉर्डर 2’ ने रचा इतिहास! सनी देओल ने तोड़ा पुष्पा 2 और बाहुबली का घमंड

नईदिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ एक ही नाम की गूंज है- हिंदुस्तान जिंदाबाद!सनी देओल की मच-अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2’ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस को युद्ध के मैदान में बदल दिया है। फिल्म ने अपने चौथे दिन (सोमवार) को ऐसी छलांग लगाई है कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के बड़े-बड़े धुरंधर धराशायी हो गए हैं।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति का ऐसा ज्वार उठा कि थिएटर्स के बाहर हाउसफुलके बोर्ड लटक गए। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 59 करोड़ रुपये का अविश्वसनीय कलेक्शन किया है। इसी के साथ बॉर्डर 2’ ने फर्स्ट मंडेको सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ऑल-टाइम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसने टाइगर 3’ (58 करोड़) और पुष्पा 2’ (46.4 करोड़) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म की कमाई के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि दर्शक सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की इस टोली पर कितना प्यार लुटा रहे हैं। शुक्रवार (ओपनिंग) ₹30.00, शनिवार ₹36.50, रविवार ₹54.50, सोमवार (रिपब्लिक डे) ₹59.00, कुल कलेक्शन  ₹180.00 करोड़

फर्स्ट मंडे के सुल्तान: टॉप फिल्मों की सूची

बॉर्डर 2’ ने सोमवार की कमाई के मामले में भारतीय सिनेमा के इतिहास को बदल कर रख दिया है। देखिए टॉप 5 फिल्में जिन्होंने पहले सोमवार को सबसे ज्यादा नोट छापे:

 बॉर्डर 2: ₹59.00 करोड़

 टाइगर 3: ₹58.00 करोड़

  पुष्पा 2: ₹46.40 करोड़

  बाहुबली 2: ₹40.25 करोड़

  एनिमल: ₹40.06 करोड़

 200 करोड़ी क्लब से बस एक कदम दूर

महज 4 दिनों में 180 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद, अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दहलीज पर खड़ी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंगलवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म आसानी से 20 करोड़ बटोर लेगी और साल की सबसे तेज 200 करोड़ी फिल्मों में शामिल हो जाएगी। 1997 की बॉर्डरकी यादें और 1971 के युद्ध की शौर्य गाथा ने एक बार फिर भारतीय दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।