छत्तीसगढ़

मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया को बारीकी से बताया गया : महापौर तथा वार्ड पार्षद के पदों पर

वार्डो में लगने वाले ईवीएम प्रदर्शन,शिविर में मतदाताओं की शंकाओं/जिज्ञासाओं का किया जा रहा है निराकरण

08 फरवरी दिन शनिवार को 12 वार्डो में किया जाएगा,देखे यहाँ-यहाँ लगेगा ईवीएम प्रदर्शन शिविर

रायपुर | दुर्ग नगर पालिक निगम / जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर के वार्डों में नगरीय निकाय निर्वाचन में ईवीएम के संचालन के संबंध में आमनागरिको को जागरूक किया जा रहा है। नगर पालिक निगम क्षेत्र अन्तर्गत आज कुल 12 वार्डों में प्रात: 10.30 बजे से 5 बजे तक आम नागरिकों को महापौर तथा वार्ड पार्षद के पदों पर वोट डालने की प्रक्रिया को मास्टर ट्रेनर द्वारा बारीकी से बताया गया।

आम नागरिकों को बताया गया कि उन्हें महापौर के लिये मतदान करने के पश्चात पार्षद पद के प्रत्याशी के लिये भी मतदान करना होगा। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान केन्द्र में दो बैलेट यूनिट लगाई जायेगी। बैलेट यूनिट में सफेद रंग में महापौर पद और गुलाबी रंग में पार्षद पद के प्रत्याशियों का नाम, फोटो और चुनाव चिन्ह चस्पा होगा। बैलेट यूनिट में अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के पश्चात वीप की आवाज आयेगी और लाल लाईट भी जलेगी।मतदाताओं को इएनडी बटन, नोटा के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है। वार्ड में लगने वाले शिविर में आम नागरिकों की शंकाओ / जिज्ञासाओं का निराकरण किया जा रहा है। वाडों के चौक चौराहों एवं आंगनबाड़ी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मास्टर ट्रेनर ईवीएम को लेकर लोगों को जानकारी साझा कर रहे हैं।उन्होंने – डेमो दिखाकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया।