छत्तीसगढ़

Suspension: किसान की शिकायत पर इस हल्का का पटवारी हुआ निलंबित

रायपुर। अंबिकापुर  कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष आयोजित जनचौपल में दूर-दराज से आए लोगो की समस्याएं सुनी व त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने लखनपुर तहसील के एक किसान की चौहद्दी बनाने के एवज में रुपये की मांग करना व चौहद्दी नहीं बनाने की शिकायत पर लखनपुर के पटवारी को निलंबित करने व जांच कार्यवाही शुरू करने के निर्देश एसडीएम को दिए। 

किसान ने बताया कि अपनी जमीन की चौहद्दी बनाने के एवज में पटवारी द्वारा 20 हजार रुपये की माग की गई. किसान ने 16 हजार रुपये दे भी दिए इसके बाद भी विगत दो माह से टाल-मटोल किया जा रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी से राशि वसूल कर किसान को वापस दिलाने तथा जांच की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश सडीएम को दिए।
 
जनचौपल में अम्बिकापुर तहसील के ग्राम ठाकुरपुर निवासी झन्नू कुजूर को उसके पुत्र के प्राकृतिक आपदा में मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत 4 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार लुण्ड्रा तहसील के ग्राम अजिरमा कला निवासी कमला देवी द्वारा सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप लगाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया. कलेक्टर ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों को आवेदिका के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोलर पंप स्वीकृत करने के निर्देश दिए।