छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट की पत्नी... मीना घाटे का निधन... बुधवार को निकलेगी अंतिम यात्रा
मीना घाटे की तीन बेटियां नीता, स्मिता और वर्षा हैं। उनके निधन के बाद परिवार और नातेदारों को शोक संदेश प्रेषित कर दिया गया है। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह अरेरा काॅलोनी भोपाल स्थित निवास से निकलेगी।
महाराष्ट्र मंडल परिवार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है और सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है।