छत्रपति शिवाजी का मराठा युवा समाज ने मनाया... 350 वां राज्याभिषेक दिवस... मेकाहारा में किया भोजन वितरण
इस आयोजन में मराठा मित्र मंडल अध्यक्ष गुणवंत घाटगे, महिला मंडल अध्यक्षा सुषमा महाड़िक, युवा अध्यक्ष लोकेश पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द घाटगे, महामंत्री महेंद्र जाधव, राजिम जिला महिला अध्यक्ष हेमा ढिगे, अतुल चौहान, शरद फरताड़े, जे एन कदम, राहुल डुकरे, मनीष भोंसले, सौरभ बाकरे, सुमीत ढिगे, शिशिर सुरोषे, रजत जाधव, संतोष महाड़िक, मनीष भोसले, लाला महाड़िक, मोहन पवार, गणेशा जाधव, महेन्द काँगले, संजू राव, हिमांशु राव, रितिक राव, अविनाश शिर्के, अमित राव, अभिजीत जाचक, शुभम घाटगे, लक्की शिंदे, ज्योति पवार, प्राजक्ता देशमुख, निधि डुकरे, विशाखा भोंसले, भूमिका इंग्ले, प्रांजल भोसले, डिंपल भोंसले, वंशिका सावके, नेहा भोंसले, शिवानी राव, लिशा ढिगे एवं मराठा समाज के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।