देश-विदेश

प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे अहाते... मुख्यमंत्री ने भरी सभा में की घोषणा... बुराई से उबारने नैतिक प्रतिबंध

भोपाल। शराब पर एक बारगी प्रतिबंध लगा पाना किसी भी सरकार के बस में नहीं है, ले​किन मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नैतिक प्रतिबंध के रास्ते पियक्कड़ों पर आंशिक प्रतिबंध लगाने का इंतजाम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरी सभा में इस बात की घोषणा की है कि सभी शराब दुकानों में संचालित अहाताओं को 1 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। 

सवाल यह है कि अहाताओं को बंद किए जाने से भला क्या हो जाएगा..? इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शराब पीकर सड़क पर निकलने वाले, सड़कों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन पीने के बाद सड़क पर चलने की अनुमति सरकार नहीं देगी। 
 

सीएम शिवराज ने कहा कि जिसे पीने का शौक है, वो बोलत लेकर घर जाए। घर पर पत्नी और बच्चों की इजाजत मिल जाती है, तो ठीक, नहीं मिलती है तो ठीक। सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों के सामने शराब पीने पर शर्म तो आएगी, ऐसे में ज्यादातर लोगों की शराब की लत छूट जाएगी। सीएम शिवराज बोले कि यह एक नैतिक प्रतिबंध है, ताकि सामाजिक बुराई से लोग बाहर आ सकें।  

----------