प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगे अहाते... मुख्यमंत्री ने भरी सभा में की घोषणा... बुराई से उबारने नैतिक प्रतिबंध
सीएम शिवराज ने कहा कि जिसे पीने का शौक है, वो बोलत लेकर घर जाए। घर पर पत्नी और बच्चों की इजाजत मिल जाती है, तो ठीक, नहीं मिलती है तो ठीक। सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों के सामने शराब पीने पर शर्म तो आएगी, ऐसे में ज्यादातर लोगों की शराब की लत छूट जाएगी। सीएम शिवराज बोले कि यह एक नैतिक प्रतिबंध है, ताकि सामाजिक बुराई से लोग बाहर आ सकें।
मध्यप्रदेश में 1 अप्रेल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे। अहाते बंद होने के बाद कोई सड़क पर भी शराब नहीं पी सकेगा: CM pic.twitter.com/k1RwzvS6E5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 18, 2023