'डम डम डमरू बजावेला हमार जोगिया' गीत पर झूमे दर्शक, नमो घाट पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक संध्या
नईदिल्ली। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, तंजावूर एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित काशी तमिल संगमम् 4.0 संस्करण का छठवां दिन नमोघाट स्थित मुक्ताकाशी प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें तमिलनाडु एवं काशी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम प्रस्तुति आरंभ हुई ममता शर्मा एवं दल, वाराणसी द्वारा लोक गायन से। गायन में सर्वप्रथम गंगा भजन से जिसके बोल थे चलोमन गंगा जमुना तीर, इसी क्रम में शिव भजन की प्रस्तुति सम्पन्न हुई जिसके बोल थे जेकर नाथ विश्वनाथ उ अनाथ कैसे.., इसके उपरांत डम डम डमरू बजावेला हमार जोगिया... की प्रस्तुति की गई। तबला पर संगीत कुमार तथा आर्गन पर दिलीप कुमार ने संगत किया।
द्वितीय प्रस्तुति रही डॉ शिवानी शुक्ला एवं दल, वाराणसी द्वारा भजन गायन की। गायन का आरंभ एकताल में निबध्य रचना से किया जिसके बोल थे आदि देव महादेव..., इसकी क्रम में भजन गायन की प्रस्तुति सम्पन्न हुई जिसके बोल थे अवगुन चित न धरो...., गायन का समापन भजन कर मनवा राम रघुराई ... के किया गया। इस प्रस्तुति में तबला पर अंकित कुमार सिंह, वायलिन पर सुखदेव मिश्रा तथा साइड रिदम पर संजय श्रीवास्तव ने साथ दिया।
तृतीय प्रस्तुति रही गीतांजलि एवं दल, तमिल नायडू द्वारा लोक नृत्य की। जिसमें करकट्टम, मईलाट्टम, पोईक्कल कुटीरई अट्टम की प्रस्तुति की गई। चतुर्थ प्रस्तुति रही सुश्री शुभांगी सिंह एवं दल, वाराणसी द्वारा भरतनाट्यम नृत्य नाटिका की। नृत्य नाटिका में रामायण पर आधारित प्रस्तुति की गई जिसमें जटायु मोक्ष प्रसंग को प्रस्तुत किया गया। नृत्य में कलाकार थे शुभांगी सिंह, वागीशा सिंह, जयरसा यशोमिया, आरती कंदु।