देश-विदेश

"दिवाला और दिवालियापन क़ानून में एलएलएम" पाठ्यक्रम लॉन्च, शुरू हुआ पंजीयन

नईदिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) ने एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के सहयोग से नई दिल्ली में दिवाला और दिवालियापन क़ानून में एक नया पाठ्यक्रम, एलएलएम लॉन्च किया। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव मनोज गोविल ने आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ प्रवीण कुमार; कुलपति प्रोफेसर श्रीकृष्ण देव राव; एनएएलएसएआर लॉ यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रो. के. विद्युलता रेड्डी; आईआईसीए के स्कूल ऑफ कॉरपोरेट लॉ की प्रमुख डॉ. पायला नारायण राव तथा दोनों संस्थानों के फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में भारत के अपनी तरह के पहले पाठ्यक्रम को लॉन्च किया।

सभा को संबोधित करते हुए गोविल ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना करने और एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ जैसे विश्व स्तरीय संस्थानों के साथ सहयोग करने के लिए आईआईसीए की सराहना की। उन्होंने दिवाला और दिवालियापन कानूनों और प्रक्रियाओं पर नियमित रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम पेश करने के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में उभरने पर आईआईसीए की सराहना की।

आईबीसी पर एनएएलएसएआर के साथ एलएलएम पाठ्यक्रम के संदर्भ में, सचिव ने उल्लेख किया कि इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आईबीसी पर सर्वश्रेष्ठ और सर्वथा-उपयुक्त पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को तैयार करना है, जो पेशे को अत्यंत आत्मविश्वास के साथ अपना सकते हैं और देश के समृद्ध दिवाला इकोसिस्टम में शामिल हो सकते हैं। पाठ्यक्रम कवरेज के बारे में उन्होंने उल्लेख किया कि पाठ्यक्रम की सामग्री आईबीसी और संबद्ध कानूनों, दोनों में शामिल सभी प्रकार के दिवालियापन को कवर करती है। इस पाठ्यक्रम के शुरू होने पर उन्होंने अपनी हार्दिक खुशी व्यक्त की और भावी छात्रों और दोनों संस्थानों की बड़ी सफलता और लंबे सहयोग की कामना की।

प्रारंभ में प्रत्येक बैच के लिए कुल 60 सीटें उपलब्ध कराई जा रही हैं। पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 जून, 2023 से शुरू होगी और 31 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। कक्षाएं 5 अक्टूबर, 2023 से एनएएलएसएआर परिसर में शुरू होंगी। चयन, सीएलएटी स्कोर और लिखित परीक्षा-सह-साक्षात्कार प्रक्रिया, दोनों माध्यम से किया जाएगा, प्रत्येक स्ट्रीम में 30 छात्रों का योगदान होगा। छात्र 31 जुलाई, 2023 तक www.nalsar.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
----------