देश-विदेश

भारतीय नौसेना ने ओडिशा में चक्रवात दाना से प्रभावित गांवों के लिए राहत कार्य आरंभ किए

नई दिल्ली | भारतीय नौसेना ने ओडिशा में चक्रवात दाना से हुई तबाही के पश्चात राहत कार्य आरंभ किए हैं। इन राहत कार्यों में कान्हापुर, बागपतिया, बरहीपुर, मगरकांडा, चारिघेरिया और सतभाया सहित प्रभावित गांवों की तत्काल जरूरतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

चक्रवात से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए बाटीपाड़ा और तलचुआ में राहत शिविर लगाए गए हैं। भोजन की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रभावित कुल 9,000 आबादी को भोजन वितरित किया गया है।

खाद्य राहत के अलावा, एनओआईसी (ओडीएस) ने राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया है जो लगभग 400 व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करता है कि इस संकट के दौरान स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को अच्छी तरह से पूरा किया जाए।

दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुँचने की चुनौतियों को पहचानते हुए जरूरतमंद लोगों को सीधे भोजन और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए दो मोबाइल राहत दल तैनात किए गए हैं।

चक्रवात दाना के पश्चात लोगों को उनका जीवन फिर से सामान्य बनाने में सहायता करने के प्रयास जारी हैं। 

----------