रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आए हैं। रायपुर सायबर सेल ने कई मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया था, जिसमें पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। धरसींवा निवासी प्रवीण वर्मा की शिकायत पर इस बार रायपुर पुलिस ने जामाताड़ा गिरोह के चार शातिर ठगों को धर दबोचा है, जिन्होंने प्रवीण वर्मा से ऑनलाइन साढ़े 7 लाख की ठगी की थी।
इस मामले को लेकर एएसपी क्राइम ब्रांच अभिषेक माहेश्वरी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रवीण वर्मा का खाता फोन—पे से अटैच है। उन्होंने 3 फरवरी को फोन पे कस्टमर केयर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाते से 1124 रुपए अनावश्यक आहरित किया गया है।
इस शिकायत पर कस्टमर केयर ने वरिष्ठ अधिकारी से बात कराने की बात कही और कुछ देर बाद प्रवीण को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने फोन—पे एप्लिकेशन खोलने कहा और फिर एक्सिस बैंक का ऐप खोलकर कुल रकम व ओटीपी बताने कहा। प्रवीण ने कहने पर वही किया, जिसके बाद सामने वाले ने रकम वापस आने की बात कहते हुए फोन कट कर दिया।
इसके बाद जब प्रवीण ने 8 फरवरी को अपना अकाउंट चेक करना चाहा, तो उसका पिन ही बदल गया था, जिसके बाद उसने अपने बैंक से संपर्क किया, उसे पता चला कि उसके खाते से साढ़े सात लाख रुपए 3 से 8 फरवरी के बीच निकाल लिए गए हैं।
जिसके बाद प्रवीण ने पुलिस को सारी बातों से अवगत कराया। तब शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर ठग की पतासाजी शुरु की, तो उनका लोकेशन झारखंड के देवघर में मिला। इसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक चार शातिरों को धर दबोचा।