रायपुर

BIG BREAKING : भूपेश सरकार का एक और बड़ा फैसला... स्कूलों में होगी साढ़े 12 हजार शिक्षकों की भर्ती, जारी किया गया विज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत के तौर पर 58 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने का फैसला सुनाया है। इसके तत्काल बाद ही प्रदेश में सरकारी नियुक्तियों को एक बार फिर गति मिलने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने निर्देश जारी किया है, जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है। 

छत्तीसगढ़ सरकार के इस बड़े फैसले से प्रदेश के स्कूलों में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती का रास्ता खुल गया है। जारी विज्ञापन के तहत 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 मई से ऑनलाईन शुरु हो जाएगी। इसके लिए व्यापम परीक्षा लेगा।