रायपुर

प्रापर्टी डीलर के आफिस में घुसे चोर, 10 लाख रुपये नकद किया पार

रायपुर।  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र के जलविहार कॉलोनी स्थित मिरानी प्रॉपर्टी डीलर्स के ऑफिस में घुसे चोरों ने 10 लाख रुपये नकद पार कर दिए। रविवार की सुबह वारदात की जानकारी होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है और पतासाजी की जा रही है।

बता दें कि तेलीबांधा क्षेत्र के जलविहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले तुषार मिरानी ने मिरानी प्रॉपर्टी डीलर्स नाम से फर्म का ऑफिस खोला है। शनिवार की रात को वे और उनका स्टाफ काम खत्म कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह उन्हें ऑफिस में चोरी होने का पता चला। वे स्वयं मौके पर पहुंचे और तेलीबांधा थाने में भी शिकायत की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये किसी एक चोर का काम नहीं है। क्योंकि सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर पहले तो बाथरूम के रोशनदान में लगे कांच के प्लेट्स को हटाकर अंदर दाखिल हुए हैं। उसके बाद वे कमरे में पहुंचे हैं, जहां आलमारी रखी थी। आलमारी के दरवाजे और लॉकर को गैस कटर से काटा गया है। इसके बाद उसमें रखे कैश करीब 10 लाख रुपये को लेकर चोर फरार हो गए हैं। तेलीबांधा थाने की पुलिस के साथ ही विशेष टीम व पुलिस अफसर भी मामले की जांच में जुटे हैं।