रायपुर

दानी स्कूल के 1973 से 1986 बैच की पूर्व छात्राएं रियूनियन कार्यक्रम में हुई शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजवाड़ा रिसार्ट में दानी स्कूल की 1973 से 1986 बैच की पूर्व छात्राएं रियूनियन कार्यक्रम में शामिल हुई। सभी ने अपने पुराने दिनों को याद किया। सब पुरानी यादों  में खो गई वो मस्ती, वो टीचर्स का प्यार पूरा दिन कैसे निकल गया पता ही नही चला।

रियूनियन कार्यक्रम में पहले ढोल के साथ स्वागत फिर स्वादिष्ट नाश्ता फिर एक एक बैच द्वारा डांस गाना गेम्स चुटकुले सब अपनी उम्र भूल गए। पर्यावरण प्रेमी शुभांगी आप्टे ने पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी बहनों को नई कपड़े की थैलियां दी। सबको प्यारा सा रिटर्न गिफ्ट भी मिला। शुभांगी ने बताया कि रायपुर के बाहर से भी हमारी बहनें पहुंची थी। इतने सब को कॉन्टेक्ट करके बुलाकर इतना बड़ा आयोजन करना निश्चित ही काबिले तारीफ है। 56 बैच की सबसे सीनियर बहन सुमन मिश्रा का भी आशीर्वाद मिला