रायपुर

Raipur News: आज शाम राजधानी के इन इलाकों में नहीं आएगा पीने का पानी

रायपुर। प्रभात टाकीज के पास स्थित पानी टंकी के वाल्व को बदलकर उसकी सफाई की जा रही है। इसके चलते नगर निगम के जोन 2 और 7 में शाम को होने वाली जलापूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार गंज पानी टंकी से जोन दो के अंतर्गत आने वाले मौदहापारा, फाफाडीह और चूनाभटठी तथा जोन सात के समता कालोनी व केलकरपारा स्टेशन रोड (इंदिरा गांधी वार्ड) में पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
 
नगर निगम के जोन अफसरों के अनुसार पानी टंकी से संबंधित क्षेत्रों में शाम 6 बजे की होने वाली जलापूर्ति नहीं होगी। बुधवार की सुबह से जलापूर्ति सुचारू रूप से होने लगेगी।  समय-समय पर पानी टंकियों की सफाई कराई जाती है। यदि कहीं से ज्यादा पेयजल संकट की शिकायत मिलती है तो टैंकर से आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, इसकी उम्मीदें काफी कम हैं।
 
शंकरनगर, देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, भनपुरी ओल्ड, डंगनिया, ईदगाहभाठा और रायपुरा में टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यहां पर जलापूर्ति शुरू की जाएगी। कुकुरबेड़ा में अमृत मिशन योजना के तहत शाम को पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
बता दें कि शंकरनगर, देवेंद्रनगर, बैरनबाजार, भनपुरी ओल्ड, डंगनिया, ईदगाहभाठा, रायपुरा और कुकुरबेड़ा में पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।