BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री बघेल के बजट में क्या है नया... किसकी होगी स्थापना, किसका उन्नयन
2023-03-06 01:27 PM
218
रायपुर। प्रदेश में नए आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट में प्रावधान किया है। प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए जहां 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों को खोले जाने की घोषणा की गई है, तो वहीं 23 नए महाविद्यालय खोले जाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं की उच्च शिक्षा का भी उन्होंने ध्यान रखा है। ताकि बच्चों की उच्च शिक्षा में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
इसके अलावा
1. बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान।
2. 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।
3. झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।
4. नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा
5. रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी
6. कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा
7. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान
8. प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।
9. 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
10.राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
11.सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
12.नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
13.36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।