छत्तीसगढ़

दुर्ग की महिला अधिवक्ता से 41 लाख की ठगी, CBI का अफसर बनकर फसाया जाल में

रायपुर। दुर्ग की महिला अधिवक्ता से सीबीआई दिल्ली का अफसर बनकर 41 लाख रुपए की ठगी की गई। महिला वकील पर दिल्ली में फर्जी खाता खुलाये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की धमकी देते हुए अलग-अलग किस्तों में एक 41 लाख रुपए वसूल किए गए। महिला अधिवक्ता को ठगी होने का आभास होने पर कोतवाली थाना दुर्ग में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कु फरिहा अमीन कुरैशी अधिवक्ता निवासी एल.आई.जी. 512 हाउसिंग बोर्ड कालोनी बघेरा दुर्ग जिला न्यायालय दुर्ग मे अधिवक्ता के रुप मे काम करती है। 21 जनवरी 2025 को मोबाईल नंबर पर सुबह 10.35 मिनट बजे आरोपी मोबाईल नंबर के धारक दीपक एवं सु‍निल कुमार गौतम निवासी नईदिल्ली का एक विडियो कॉल आया। जिन्होंने अधिवक्ता को दिल्ली पुलिस से बात करना बताया था। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि संदीप कुमार द्वारा मनीलॉन्ड्रींग केस ड्रगट्रेफेकिंग आईडेन्टिटी थेफ्ट केस में जांच की जा रही जिसमें उन्हे संदीप कुमार के कब्जे से 180 बैंक खाते प्राप्त हुए है। जिसमें एक खाता अधिवक्ता के नाम का एचडीएफसी बैंक दिल्ली का है जो 18 दिसंबर 2024 को खुलवाया गया है ।

जिसमें लगभग 8.7 करोड़ रूपये जमा है और आरोपी संदीप कुमार ने पुछताछ के दौरान यह बताया गया है कि सभी खाता धारकों ने संदीप कुमार से 10 प्रतिशत लेकर व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपने नाम से उक्त खाते खुलवाये है। कार्यवाही की दो बढ़कर महिला को डराया गया और लगातार उससे कुल रकम 41 लाख रुपया का धोखाधडी किया है। महिला अधिवक्ता कु फरिहा अमीन कुरैशी की रिपोर्ट पर से धारा 318(4),3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।