छत्तीसगढ़

बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब का कहर…..7 लोगों के मौत की खबर, 4 की हालत गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गंभीर रूप से बीमार 4 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पिछले तीन दिनों से लगातार महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों को संदेह है कि इस अवैध शराब के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन पहले से सख्त कार्रवाई करता तो क्या इन जानों को बचाया जा सकता था?