छत्तीसगढ़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ः बीजापुर में 12 नक्सली मारे गए, नेशनल पार्क एरिया में रुक-रुक हो रही फायरिंग

Raipur news: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लांच किया गया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 12 बताई जा रही है। मुठभेड़ बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर चल रही है। मौके से कई ऑटोमेटिक रायफल बरामद किए गए हैं। बता दें कि मार्च-2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की मियाद तय की गई है। बस्तर में तैनात जवानों के दबाव से नक्सली बैकफुट पर हैं।

खबर अपडेट हो रही है