छत्तीसगढ़

महाकुंभ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... चार की मौके पर मौत.. सीएम साय ने जताया शोक

Raipur News: महाकुंभ से पुण्य स्नान कर वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुआ। घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने दुःख जताया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के श्रद्धालु महाकुंभ, प्रयागराज गए थे। वहां से वापस लौटते समय उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र, बभनी-दरनखाड़ के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।