निकाय चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ली अहम बैठक
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए है। अब परिणाम का इंतजार है। 15 फरवरी को मतगणना होनी है। मतगणना की तैयारियों को लेकर आज आयोग कार्यालय, नवा रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान मतगणना प्रक्रिया में आयोग की प्राथमिकताएं सुनिश्चित की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में यह बैठक हुई। जिसमें सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटरिंग अधिकारी शामिल हुए।
बैठक का उद्देश्य मतगणना पूर्व आवश्यक तैयारियों की समीक्षा, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश देना और संभावित चुनौतियों पर चर्चा करना था। साथ ही मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों, सुरक्षा प्रबंधन, तकनीकी सहयोग पर भी गहन चर्चा हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मतगणना प्रक्रिया किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्त हो और निष्पक्षता को प्राथमिकता दी जाए। मतगणना कर्मियों को उचित प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया, ताकि वे सभी तकनीकी प्रक्रियाओं को सही ढंग से संचालित कर सकें।