छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव के पहला चरण की वोटिंग शुरु… गांव की सरकार चुनने पोलिंग बूथों पर कतार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 फरवरी से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं, जहां लंबी कतारें लगने लगी हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

जारी अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव कुल 3 चरणों में होने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार 17 फरवरी को सभी जिलों के 53 ब्लॉक पंचायतों में वोटिंग होना है। मतदान सोमवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक होगा।

वोटिंग के दूसरे दिन ही मतगणना भी हो जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार की सुबह स्थानीय जनपद पंचायत से मतदान दलों को रवाना किया गया। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है।