छत्तीसगढ़

नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने बरामद किए 8 लाख कैश, विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव के पहाड़ी इलाके में पुलिस ने नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। 20 मार्च को पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देश पर डीएसपी गरिमा दादर की अगुवाई में एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ, ई-30 ऑप्स टीम और बीडीएस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 8 लाख रुपये नकद, 13 जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, डायरी और साहित्य बरामद किया गया। अभियान के दौरान पण्डरीपानी के जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की।

जवाबी कार्रवाई में अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला, जिसके बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। तलाशी में पुलिस ने छिपाए गए सामानों का पता लगाया, जिसमें नक्सलियों की ग्रामीण और शहरी नेटवर्क तक पहुंचने की योजना के संकेत मिले। डीआरजी, कोबरा और ई-30 बलों की मुस्तैदी से यह ऑपरेशन सफल रहा। पुलिस की लगातार सर्चिंग से नक्सलियों पर शिकंजा कसता जा रहा है।

बरामद सामग्री से लगता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मैनपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह डंप सामान नक्सलियों के नेटवर्क विस्तार का हिस्सा था। इस कार्रवाई से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि नक्सलियों की योजना को झटका लगा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।