छत्तीसगढ़

कांकेर में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की आमने सामने से टक्कर में तीन लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार तड़के दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।  हादसा चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे हुआ। तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे ट्रक सवार कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे का कारण कोहरे को माना जा रहा है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था, जिसे 4 घंटे बाद पुलिस ने हटाया है। तीन मृतकों में दोनों ट्रक के ड्राइवर और एक हेल्पर शामिल है। हादसे में होरी लाल साहू (35 साल) बलौदाबाजार (ड्राइवर), अजय साहू (36 साल) निवासी बलौदाबाजार (हेल्पर) व इंद्रजीत सिंह (45 साल) (ड्राइवर) की मौत हो गई।  पुलिस की ओर से जेसीबी एवं अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाने का कार्य किया गया।