राजधानी रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने संजीव शुक्ला... पांच उपायुक्तों की भी नियुक्ति
रायपुरर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी रायपुर के पहले कमिश्नर की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार ने संजीव शुक्ला को दी है। वर्तमान में बिलासपुर के आईजी संजीव कुमार शुक्ला रायपुर के पहले कमिश्नर होंगे। इसके साथ पांच पुलिस उपायुक्तों की नियुक्ति भी की गई है।
आपको बता दें कि सरकार में हाल ही में छत्तीसगढ़ में कमिश्नर पुलिस प्रणाली लागू की है। इस नियुक्ति के अलावा अन्य अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। संजीव कुमार शुक्ला रायपुर में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी पहले संभाल चुके है। इसके साथ नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी भी इन्हें सौंपी गई थी। सरकार ने 2007 बैच के आईपीएस रामगोपाल गर्ग को बिलासपुर रेंज का आईजी, अभिषेक शांडिल्य को दुर्ग रेंज का आईजी नियुक्त किया है। इसके साथ अब तक पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था देख रहे बालाजी सोमावर को राजनांदगांव का आईजी नियुक्त किया गया है।
सरकार ने कमिश्नरी प्रणाली के तहत रायपुर नगरीय क्षेत्र में पुलिस उपायुक्तों की नियुक्ति भी की गई। 2020 बैच के आईपीएस उमेश कुमार गुप्ता को पुलिस उपायुक्त मध्य, 2020 के संदीप पटेल को पुलिस उपायुक्त पश्चिम और 2020 के ही मयंतक गुर्जर को पुलिस उपायुक्त उत्तर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा विकास कुमार को पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक और प्रोटोकाल, आईपीएस राजनाला स्मृतिक को क्राइम और साइबर के पद पर नियुक्त किया है।