Bridal Makeup से सालाना 4 लाख की आय, जानें कौन कर रहा इतनी कमाई
दुर्ग। जिले के ग्राम खपरी का एक युवा Bridal Makeup के जरिए सालाना 4 लाख रुपये की कमाई कर रहा है। ब्राइडल मेकअप के लिए तो शादी के सीजन में उनके पास विशेष डिमांड रहती है। इस युवा की क्रिएटिव फील्ड में रुचि होने के चलते उनके पास मेकअप संबंधी कार्य का ज्ञान था। इसी ज्ञान का उपयोग कर उन्होंने ब्यूटी पार्लर को अपने व्यवसाय के रूप में चुना। आज ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामान्य सेवाएं देने के साथ-साथ वे एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।
Bridal Makeup के क्षेत्र में सफल होने वाले युवक कामता प्रसाद साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना द्वारा मिले 5 लाख रुपए के लोन व 75 हजार रुपए अनुदान सहायता राशि से जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। कामता ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना विशेष रुप से तारीफ की है।
जानें कैसे बढ़े कदम
कामता ने बताया कि प्राइवेट स्कूल में विद्यार्थियों को नृत्य की शिक्षा भी देते थे, परंतु कोरोना काल में नौकरी नहीं रही। लंबे समय तक बेरोजगारी का सामना किया तभी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के बारे में उन्हें जानकारी मिली और उनके रूचि अनुरूप ब्यूटी पार्लर कोर्स में प्रशिक्षण के पश्चात् जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में अनुमोदन कर बैंक से उन्हें लोन के साथ-साथ अनुदान सहायता राशि प्रदान की।
भरतनाट्यम में किया एमए
कामता ने इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ से भरतनाट्यम में एमए किया है। कला के क्षेत्र में शुरू से ही रुचि होने के कारण कला के विभिन्न आयाम में भी उनकी रूचि रही है। भरतनाट्यम को सबसे प्राचीनतम नृत्य में से एक माना जाता है। नृत्य में चेहरे के भावभंगिमा का बड़ा महत्व इसलिए नृत्य कला को प्रस्तुत करने वाली नृत्यांगना चेहरे के श्रृंगार पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसलिए श्रृंगार कला की ओर उनकी रुचि रही और उन्होंने ब्यूटी पार्लर और मेकअप व को अपने व्यवसाय के लिए चुना।