बैंड बाजा और बाराती के साथ दूल्हा पहुंचा ‘ससुराल’, बैंड बाजा के साथ ले जाने आई थी पुलिस
2023-05-06 08:00 AM
240
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला में एक परिवार में शादी की खुशियां उस वक्त चकनाचूर हो गई जब बारात निकलने के ठीक पहले पहुंची पुलिस ने दूल्हे को ही गिरफ्तार कर लिया। जीं हां बैंड-बाजा और बारात के साथ दुल्हे राजा तैयार होकर दुल्हनियां को लेने रवाना होने ही वाला था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि अपनी पुरानी मासूका को छोड़कर शादी करने जा रहे आशिक के खिलाफ प्रेमिका ने थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करने पर कुछ भी कर लेने की धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में दुल्हे राजा को शादी से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया। प्यार-मोहब्बत और फिर धोखा का ये पूरा मामला जांजगीर जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा हैं कि पीड़ित युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि उसका ग्राम खरौद निवासी निरंजन आदित्य के साथ पिछले चार साल से प्रेम संबंध था। निरंजन ने युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 4 सालों से यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि युवक से उसकी पहचान कोचिंग सेंटर में हुई थी। वो वहां पढ़ने के लिए आता था। दोनों के बीच पहले दोस्ती फिर मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गई। इधर युवक लगातार शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती जब भी शादी की बात करती,वो उसे टाल देता। बाद में जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने सीधे तौर पर शादी करने से इंकार कर दिया।