महिला शिक्षिका की चाकू गोदकर हत्या, सहेलियों को भी जान से मारने की कोशिश
2023-05-09 12:54 PM
155
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के चिल्फी चौकी क्षेत्र में महिला टीचर की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं उसकी दो सहेलियों को भी जान से मारने की कोशिश की गई है, जिससे एक की हालत गंभीर है। बता दें कि मुंगेली जिले के चिल्फी क्षेत्र के खैरवार बैजलपुर मार्ग के पास इलचपुर गांव में मंगलवार की सुबह लेखनी टोंडे की खून से सनी लाश गांववालों ने देखी। उसके गले के आसपास बेरहमी से कई बार वार करने के निशान थे। बता दें कि लेखनी शासकीय शिक्षक थी और उसकी पदस्थापना पेंड्रा क्षेत्र के एक स्कूल में थी। गांव में वह अपने भाई की शादी में आई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गांव के ही एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने शिक्षिका को देर रात मिलने के लिए बुलाया था। तब लेखनी अपने साथ अपनी सहेलियों नंदनी जांगड़े और ज्योति को लेकर युवक से मिलने के लिए पहुंची, युवक ने कुछ और ही प्लान बना रखा था उसने धारदार हथियार से लेखनी पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके अलावा नंदनी और ज्योति पर भी हमले किए। लेखनी मौके पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई। जबकि नंदनी बुरी तरह से घायल थी, ज्योति को साधारण चोट आई है।
नंदनी और ज्योति के घायल होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां ज्योति को तो प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन नंदनी की हालत गंभीर थी. लिहाजा उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया. सिम्स में उसका इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।