छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा... SI सहित पत्नी और दोनों बच्चों की मौत... सीएम बघेल ने हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। हादसा आज सुबह करीब 7 बजे हुआ। इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है और प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं। कार सवार सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की आज सड़क मार्ग से अपनी कार द्वारा अम्बिकापुर से अपनी पोस्टिंग वाले जिले जगदलपुर के लिए निकले थे। सुबह करीब 7 बजे कोरबा जिले के मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र के मदनपुर फारेस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक और उनकी कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के दौरान सब इंस्पेक्टर की कार का आधा हिस्सा ट्रक के सामने से अंदर घुस गया। जिसकी वजह से 41 वर्षीय मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे के बाद चारों लोगों के शव कार और ट्रक की बॉडी में बुरी तरह फँसे थे। जिन्हें स्थानीय लोगों और मोरगा पुलिस की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। बाद में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

 

ट्रक ड्राइवर फरार
इस बड़ी दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी शामिल है। सभी गर्मियों की छुट्टी में अपने घर अम्बिकापुर आए थे, लेकिन दिवंगत सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिर्की की पोस्टिंग जगदलपुर में होने के कारण वो आज जगदलपुर आ रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ है।