संगीत और कला के क्षेत्र में अपनी सुरों का जादू चलाने वाले छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार मोहम्मद जाकिर हुसैन का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है। जाकिर हुसैन देश के प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर मोहम्मद रफी के गानों को गाकर अधिकांश कार्यक्रमों में समा बांध लेते थे। छत्तीसगढ़ के इस फनकार ने अमूल वॉइस ऑफ इंडिया के मंच पर पांचवें राउंड तक संगीत और गायन के प्रतिस्पर्धा में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। अपनी आवाज के बूते उन्होंने कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ और पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जाकिर हुसैन अपने परिवार वालों के साथ मंगलवार सुबह बिलासपुर गए हुए थे जहां लगभग 11:00 बजे एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ी। तबीयत बिगड़ता देख आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल पहुंचने के दौरान उनका देहांत हो गया।
जाकिर हुसैन कोरबा के पुरानी बस्ती में निवास करते थे तथा बचपन से ही संगीत और कला के क्षेत्र में उनकी खास रुचि रही है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका देहांत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित शुभचिंतकों और उनके चाहने वालों के साथ-साथ संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर व्याप्त है। उनके इस निधन पर कोरबा आर्टिस्ट एसोसिएशन ने शोक जताया है। आज बुधवार को उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी जाएगी।