मराठी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
रायपुर। राजधानी के चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में मराठी भाषी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 5 फरवरी को किया जाना है। आयोजकों द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है। यह प्रदेश का ऐसा इकलौता सम्मेलन है जहां युवक-युवती स्टेज पर अपना परिचय नहीं देते है। युवक य़ुवतियों का परिचय डिजिटल माध्यम से बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाता है। जिसके बाद अभिभावक आपस में संपर्क करते है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजनों ने पंजीयन कराया है।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, गुजरात और दिल्ली के युवा अपने-अपने अभिभावकों के साथ शामिल होंगे। बाहर से आने वाले युवाओं व उनके अभिभावकों के लिए महाराष्ट्र मंडल भवन में ही रुकने की व्यवस्था की गई है।
सम्मेलन के संयोजक चेतन दंडवते ने बताया कि तय तिथि 25 जनवरी तक पंजीयन स्वीकार किया गय़ा। इस अवसर पर मराठी युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका 'शुभ मंगल सावधान 2023' का विमोचन भी किया जाएगा। दंडवते के अनुसार भारती संस्कार केंद्र और महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
दंडवते ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी युवक- युवतियों का परिचय बड़े स्क्रीन पर कराया जाएगा। उसके बाद ही युवक अथवा युवती के अभिभावक अपनी पसंद के अनुसार शादी जमाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।