दिव्य महाराष्ट्र मंडल

सियान गुड़ी में वरिष्ठ नागरिकों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड.. जाना आखिर कैसे लेगें योजनाओं का लाभ

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के नये प्रकल्प सियान गुड़ी में रविवार, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया निर्धारित समय तक 20 लोगों ने पहुंच अपना कार्ड बनवाया। साथ ही आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में भी जाना।

महाराष्ट्र मंडल के मुख्य समन्वयक व सियान गुड़ी के प्रभारी श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि शिविर में मंडल के सदस्यों के साथ बाहर के लोग पहुंचे थे। यहां पहुंचे कुछ लोगों को पहले से ही कार्ड बना था, जिनकी लेकिन उन्हें पता नहीं था। आज दीपक दिवाकर पात्रीकर, पुष्पलता अग्रवाल, सरला मिश्रा, हेमा पराडकर, अपर्णा देशपांडे, नीलकंठ देशपांडे, सुरेश कुमार शुक्ला, केशव भट्ट, कमला बाई, प्रेमा साहू, सिद्धी साहू, साधूराम, राम लाला, कुमुद लाड, शैलेष राठौड़, अनमोल भट्ट सहित बड़ी संख्या में पहुंच वरिष्ठजनों से शिविर का लाभ लिया।

श्याम सुंदर खंगन ने आगे बताया कि आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने के लिए योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में आज इलाज करा सकते है। आपको अस्पताल में अपना आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड दिखाना होगा। पैनल के अस्पताल आपको 5 लाख तक का कैशलेस इलाज और अन्य लाभ देंगे, जिसमें अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले और बाद के 60 दिनों तक के खर्चे शामिल हैं।