दिव्य महाराष्ट्र मंडल

शिवाजी महाराज की भव्‍य शोभयात्रा व सभा 16 को, आज शाम तैयारी बैठक

रायपुर। शिवाजी महाराज की माता जिजाऊ बाई के मायके सिंघखेड़ से 12 जनवरी को शिवाजी महाराज की निकली भव्‍य शोभायात्रा अकोला, अमरावती, नागपुर, राजनांदगांव, दुर्ग- भिलाई होते हुए सोमवार, 16 फरवरी को रायपुर पहुंचेगी। शिवाजी महाराज के भव्‍य रथ के साथ पहुंचने वाली इस शोभायात्रा का महाराष्‍ट्र मंडल, तमाम मराठी भाषी समाजों के साथ-साथ अन्‍य समाजों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भी जोशीला स्‍वागत करेंगे। शोभायात्रा रायपुर के एक प्राइम लोकेशन में विशेष सभा में परिवर्तित होगी।

अगले दिन मंगलवार, 17 फरवरी को शोभायात्रा विशाखापटनम के लिए रवाना होगी। रायपुर में भव्‍य शोभायात्रा और सभा की तैयारियों को लेकर महाराष्‍ट्र मंडल के अध्‍यक्ष कक्ष में विशेष बैठक शाम 06:45 बजे आहूत की गई है। बैठक में सिंधखेड़ के राजा शिवाजी राजे जाधव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही मंडल के पदाधिकारियों सहित आयोजन समिति के सदस्‍य, विभिन्न मराठी समाजों व अन्‍य समाजों के प्रतिनिधि भी तैयारी बैठक में शामिल होंगे।