बुजुर्गों को पहले की तरह रेलयात्रा में मिले छूट: महाराष्ट्र मंडल
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल ने कोरोना संक्रमण काल से पहले बुजुर्ग यात्रियों को ट्रेन के सफर में मिल रही छूट और सुविधाओं को फिर से लागू करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन कुमार और सांसद सुनील सोनी से की है। मंडल ने बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस और हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को कोल्हापुर तक चलाने की मांग भी की है।
मंडल के अध्यक्ष अजय काले और सचिव चेतन दंडवते ने प्रेषित पत्र के माध्यम से कहा है कि बिलासपुर- पुणे एक्सप्रेस 12549 और हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 12130 को पुणे से बढ़ाकर कोल्हापुर तक चलाया जाए। इससे कोल्हापुर और तुलजापुर जाने वाले छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को नई सुविधा मिल सकेगी।
बतादें कि कोल्हापुर और तुलजापुर का यहां के देवी मंदिरों के कारण विशेष महत्व है और हर साल लाखों तीर्थयात्री यहां आते हैं। काले व दंडवते ने पत्र में गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस को भी गोंदिया के बजाय बिलासपुर से शुरू करने की मांग की है। इससे बड़ी संख्या में सोलापुर, कोल्हापुर के रेलयात्री लाभान्वित होंगे।
अपने पत्र में मंडल अध्यक्ष व सचिव ने रेलयात्रा में बुजुर्गों को छूट देने की पुरानी व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के बढ़े हुए किराए के कारण बुजुर्ग यात्री ट्रेन का सफर नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही लाखों बुजुर्ग रेलयात्री तीर्थस्थल नहीं जा पा रहे हैं।