दिव्य महाराष्ट्र मंडल

VIDEO: संत ज्ञानेश्वर स्कूल में शुरू हुआ समर कैंप, पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे

रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर स्कूल में 24 अप्रैल से समर कैंप शुरू हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों ने कैंप में भाग लिया। पहले दिन शिविर में भाग लेने के लिए लगभग 200 बच्चों ने पंजीयन कराया।


 

स्कूल की अध्यापिका आराधना लाल मैडम ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ के सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी, शाला प्रभारी निरंजन पंडित और सह प्रभारी परितोष डोनगांवकर के निर्देशन में समर कैंप लगाया गया है। कैंप का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य श्री मनीष गोवर्धन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

शिविर के पहले दिन सुबह 8 बजे से पंजीयन के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन करीब 200 बच्चों ने पंजीयन कराया है। शिविर का शुभारंभ योग और मेडिटेशन के साथ हुआ। पंजीयन कराने वालों में संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों के साथ भाठागांव स्थित ब्रम्हविद स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, होली क्रास पेंशन बाड़ा, भारत पब्लिक स्कूल, पुलिस पब्लिक स्कूल, होली एजेंल्स, संत कंवर राम स्कूल, गुरुकुल, मां बंजारी स्कूल के बच्चों ने भी कैंप में अपना पंजीयन कराया है।