'काम करते हैं सदस्य, श्रेय मिलता है अध्यक्ष को'
रायपुर। विद्युत महासंघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति के अधिवेशन में नासिक से यहां पहुंचे वरिष्ठ प्रचारक विलास झोड़गेकर का महाराष्ट्र मंडल ने सम्मान किया। मंडल की ओर से पिछले 87 सालों से समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को उन्होंने अभूतपूर्व व अविश्वसनीय कहा।
उन्होंने कहा कि मंडल की यह उपलब्धि निस्वार्थ भाव से कार्यरत पदाधिकारियों और सदस्यों के कारण है। किसी भी कार्य की सफलता का श्रेय लीडर को दिया जाता है, जबकि लीडर को ये मालूम होता है कि कार्य की सफलता में उनकी टीम के प्रत्येक सदस्य का निस्वार्थ योगदान है। साथ ही सदस्यों को भी पता होता है कि सौ प्रतिशत समर्पण भाव से काम करने के बाद भी श्रेय उन्हें नहीं लीडर को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक आप निस्वार्थ भाव से जन सेवा करते रहेंगे, तब तक आपको समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का समर्थन भी मिलेगा और साथ भी। इसीलिए जनसेवा सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए। इसी से आपको भारी जनसहयोग भी मिलेगा और आपके आगे की योजनाएं फलीभूत भी होंगी।
बिजली कर्मचारी संघ के वरिष्ठ सदस्य अरुण देवांगन ने महाराष्ट्र मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसके लिए अध्यक्ष अजय काले और उनकी सेवाभावी और समर्पित टीम को श्रेय दिया। हम जब भी महाराष्ट्र मंडल में अपने यूनियन का कार्यक्रम करवाते हैं, तो हम आश्वस्त होते हैं कि कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत ही शानदार और अनुशासित होगी और होती भी है।
अध्यक्ष अजय काले ने विलास झाड़गेकर सहित उपस्थित अतिथियों को महाराष्ट्र मंडल की गतिविधियों और भावी योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि मंडल की सेवाभावी योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और प्रसारित करने का आप लोगों से बेहतर माध्यम नहीं हो सकता। उन्होंने वाघोळीकर मेडिकल इक्विपमेंट योजना, अन्नपूर्णा योजना जैसी अनेकानेक सेवाभावी योजनाओं का विशेष उल्लेख किया, जिन्हें कहीं भी।।। कभी भी शुरू किया जा सकता है।
इस अवसर पर सचिव चेतन दंडवते, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, नाट्य निर्देशक अनिल कालेले, नमिता शेष, स्वावलंबी समिति की प्रभारी शताब्दी पांडे, पर्यावरण प्रमुख अभय भागवतकर, सह प्रमुख वैभव बर्वे, विभिन्न महिला केंद्रों की संयोजिकाओं सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।