देश-विदेश

बीएसएफ जवानों की बोलेरो वाहन पलटी, बाल-बाल बचे जवान

रायपुर। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट रोड में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां BSF जवानों की बोलेरो पलट गई। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन उसमे सवार BSF के जवानों को कोई चोट नहीं आई है।

माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान राजधानी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक गाय आ गई। गाय के आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार सभी जवान सुरक्षित है। जवानों ने अपने कैम्प से क्रेन बुलवाई है, जिसके बाद बोलेरो को ले जाया जाएगा। 

----------